कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के जोजोहातु में आंनद मेला कमेटी की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति व टुसू मेला के अवसर पर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई व बारूहातु पंचायत के मुखिया रेखामुनी उरांव ने फिता काटकर किया.
इस दौरान बासंती गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृति की हमारी पहचान है, इसे बचाए रखना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की. इसके बाद जग जुआन चाम्पागाड़ा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. कलाकारों ने आदिवासी, संथाल, बांग्ला, उड़िया आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. वही कलाकारों का नृत्य देख दर्शक भी झूमने को मजबूर हुए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, दशरथ उरांव समेत काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur