कुचाई/ Ajay Kumar आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के तहत सरायकेला- खरसावां पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसमे पुलिस को बड़ी सफलताएं भी मिल रही है. इसी कड़ी में एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुचाई के दलभंगा ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब और 30 किलोग्राम डोडा के साथ एक मोटरसाईकिल बरामद किया है.
वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए कारोबारी का नाम एतवा मुंडा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें दलभंगा ओपी प्रभारी के सहयोग से सियाडीह गांव के बुरसूडीह टोला में छापेमारी की गई. यहां से एतवा मुंडा को देशी महुआ शराब चुलाई करते हुए पकड़ा गया. मौके से करीब 130 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं भट्टी के आसपास बोरा में बांधकर रखे करीब 1500 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट करते हुए भट्टी को ध्वस्त किया गया. वहीं घर की तलाशी लेने पर घर के अंदर से 30 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया. साथ ही मौके से एक मोटरसाइकल बरामद किया गया.
इस छापेमारी दल में कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, सहायक अवर निरीक्षक रासबिहारी यादव, विनोद माझी, हवलदार बिरसा मुंडा, धीरेंद्र तिवारी, कुचाई एवं दलभंगा के सशस्त्र बल शामिल थे.