कुचाई: सरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के दलभंगा- गोमेयाडीह मार्ग के बाडेकुचा घाटी में सोमवार की शाम यात्रियों से भरा कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे जीप में सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे सहित कुल 21 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम पांच बजे दलभंगा साप्ताहिक से हाट- बाजार कर ग्रामीण जीप संख्या जेएच 05 एल 8913 से दलभंगा से गोमेयाडीह लौट रहे थे. जीप बाडेकुचा घाटी पार कर रही थी. तभी यात्रियों से भरा कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गया. जीप में सवार कुचाई के गोमेयाडीह निवासी जंगल माहली (59) सहित कुल 22 महिला- पुरूष जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही दलभंगा ओपी पुलिस, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा एवं ग्रामीणों के प्रयास से सभी जख्मी लोगों को कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया. जहां डॉ मृणाल कुमार द्वारा बारी- बारी आवश्यक इलार्ज किया.
इलार के दौरान जख्मी जंगल माहली की मौत हो गई. उनके माथा, चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी, जबकि ईचाडीह निवासी मुगरी कुमारी (19), गोमेयाडीह निवासी बुधू मुंडा (45), चाडेडीह निवासी बिरेन मुंडा (56), एवं गोमेयाडीह निवासी मुनी माहली (45), की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सरायकेला रेफर कर दिया. जबकि अन्य मरीजों को ईलाज कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है.
घायलो की सूची
कुचाई के ईचाडीह निवासी मुगरी कुमारी (19), गोमेयाडीह निवासी बुधू मुंडा (45), चाडेडीह निवासी बिरेन मुंडा (56), गोमेयाडीह निवासी मुनी माहली (45), टोकलो निवासी दशमा सामद (21), गोमेयाडीह निवासी गुरूवारी माहली (62), गोमेयाडीह निवासी गुरूवारी मुंडा (22), गुटूहातु निवासी बुधनी देवी (60), गुटूहातु निवासी मंगला लोहार (55), चाडेडीह निवासी सोमा मुंडा (7), गोमेयाडीह निवासी डेबोगा मुंडा (22), तुरीडीह निवासी (62), करूवाडीह निवासी सोय (35) गोमेयाडीह निवासी मंगल माहली (52), रेगाडीह निवासी जोगेन मुंडा (36), रेगाडीह निवासी (6), पिता- जोगेन मुंडा, गोमेयाडीह निवासी मंगल माहली (14), सिमलो निवासी काड़िया मुंडा (60), रायबेड़ी निवासी आदि मुंडा(55), तथा बारीडीह निवासी जोबरा मुंडा (20), घायलों की सूची में शामिल है.
वहीं दलभंगा ओपी प्रभारी गौरव मिश्रा ने कहा कि घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गये. चार मरीजों को बेहतर इलार्ज के लिए रेफर कर दिया गया है. जख्मी लोगों के ब्यान के आधार पर जेएच 05 एल 8913 कमांडर जीप के ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है.
video