कुचाई: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कुचाई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, प्रखंड शिक्षा प्रचार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी आदि ने 120 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि शिक्षा या फिर कहें ज्ञान वो प्रकाश है जो जीवन से जुड़े सभी प्रकार के अंधेरे को दूर करता है. शिक्षा मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है. जिससे व्यक्ति को जीवन को बेहतर तरीके से जीने की प्रेरणा मिलती है. शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति को अच्छे- बुरे, हित- अहित आदि के बीच भेद मालूम होता है. बीडीओ श्री प्रधान ने कहा कि छात्र- छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने- जाने में सहूलियत होगी. छात्राओं को समय पर स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना होगा, बल्कि वे स्वयं अपनी साइकिल से विद्यालय आवाजाही कर सकेंगी, जबकि बीईईओ श्री जोशी ने कहा कि उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 919 छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल वितरण का लक्ष्य है. साइकिल वितरण के अलावे बच्चों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना आदि झारखंड सरकार द्वारा छात्र- छात्राओं के लिए चलाया जा रहा है. आप छात्र इन सब योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इधर छात्राओं के बीच साइकल वितरण से खुशी देखी गयी. इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ नाथ महतो, लेखापाल कृष्णा मोहन महतो आदि शिक्षक उपस्थिति थे.