कुचाई/ Ajay Mahato सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमानडेंट भूपाल सिंह के निर्देश पर सीआरपीएफ कैंप दलभंगा बटालियन संख्या 157 डी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह एवं सुनील कुमार द्वारा कुचाई प्रखंड के 20 युवक- युवतियों को नेहरु युवा केन्द्र, सरायकेला के सहयोग से सात दिवसीय भ्रमण हेतु सूरत (गुजरात) सरकारी खर्च पर भेजा गया.
विज्ञापन
सभी युवक- युवतियों को बटालियन के उप कमांडेंट मनोज कुमार यादव द्वारा बुधवार को बूट, बैग, गंजी, भ्रमण किट एवं नगद राशि दी गई. भारत सरकार द्वारा समय- समय पर भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा अन्य राज्यों के युवक- युवतियों से मिलने- जुलने तथा वहां के रीति- रिवाज जानने समझने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के एम. राव तथा ललन सिंह भी उपस्थित थे.
विज्ञापन