कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र स्थित 157 वाहिनी के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनियों में सेनानायक (कमांडेंट) भूपाल सिंह के निर्देशानुसार समय- समय पर स्थानीय लोगों की सहायता और उनके विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में कुचाई के सीआरपीएफ कैंप गोमेयाडीह (एफ वाहिनी) , पुनिसीर (ए वाहिनी) तथा दलभंगा (डीवाहिनी) कैंप में नागरिक कारवाई कार्यक्रम (सिविक एक्शन प्रोग्राम) के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें आस- पास के गांव के अनेक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस प्रकार की जन कल्याणकारी कार्यों की काफी सराहना की गई. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों में पानी टैंक, मच्छरदानी, कड़ाई, सब्जी बीज एवं खाद का वितरण किया गया. साथ ही ग्रामीणों के स्वास्थ जांच डॉ सुशील कुमार महतो द्वारा कर आवश्यक परामर्श के साथ निःशुल्क दवाईया भी दी गई. इसके अलावे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की गई.
उक्त कार्यक्रम में सीआरपीएफ-157 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी प्रणव शेखर कुमार, डिप्टी कमांडेंट राकेश रंजन, सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार, दीपक खजुरिया सहित रोलाहातु के मुखिया मंगल सिंह मुंडा, बारूहातु के मुखिया रेखा उरांव, पुनीसीर के ग्राम प्रधान दुर्गा मुंडा एवं गिलुवा के ग्राम प्रधान दुर्गा, चरण मुंडा, एसके गोस्वामी, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता विद्याधर मुंडा, गोविंद कुम्हार आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur