खरसावां: कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र के कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र के लुदूबेड़ा, चक्रधरपुर के भरनिया और पदमपुर स्थित 157 वाहिनी के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनियों में कमांडेंट भूपाल सिंह के निर्देश पर समय- समय पर स्थानीय लोगों की सहायता और उनके विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
इसी क्रम में रविवार को कुचाई के लुदूबेड़ा और चक्रधरपुर के भरनिया और पदमपुर मे सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद महिलाओं, बुजुर्गों एवं नौजवानों के बीच घरेलू सामान पानी की टंकी, मच्छरदानी, बर्तन, खेतों के लिए बीज, तथा उर्वरक आदि का वितरण किया गया. साथ ही विभिन्न गांव से पहुंचे मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई.
वही बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई परामर्श दिया गया. इसके अलावे ग्रामीणों को भोजन के साथ- साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रू- ब- रू कराया गया. इसके अलावे क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की गई. उक्त कार्यक्रम में सीआरपीएफ-157 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी नीरज सिंह राठौड़, डिप्टी कमांडेंट राकेश रंजन, नवजोत सिंह, नरेश कुमार, विनोद कुमार, रोलाहातु के ग्राम प्रधान सत्री सांगा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.