कुचाई (प्रतिनिधि) सरायकेला- खरसावां के जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुचाई के जोमरो में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 193 बटालियन द्वारा जोमरो ग्राम में स्थापित एफओबी कैंप में सिविल एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कैंप में ग्रामीणों के बीच सोलर लाइट, छाता एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया.
कुचाई प्रखंड के जोमरो, करंजडीह, सिकम्बा, कोमाय, मारासुसुन के ग्रामीणों को लाभान्वित भी किया गया. वहीं विकास की मुख्यधारा से पिछड़े इस क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैम्प की स्थापना के बाद क्षेत्र के लोगों के लिए नई सुबह का आगमन हुआ है. निकटवर्ती ग्रामों में सड़क निर्माण, बिजली का कार्य प्रगति पर है. साथ ही फौज की उपस्थिति से ग्रामीणों में सुरक्षा व विश्वास का संचार हुआ है. कैंप कमांडेंट देशराज मीणा, सहायक कमांडेंट जोमरो कैम्प में प्रतिनियुक्त सरायकेला खरसावां जिला बल के उपनिरीक्षक सुजीत कुमार जोमरो ग्राम के मुखिया गोपी मुंडा, जोमरो स्कूल शिक्षक अरविंद कुमार, जॉन पूर्ति के साथ गांव के अन्य गणमान्य की उपस्थिति थी.