कुचाई: सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जोमरो स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में 193 बटालियन संख्या द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को खाद, बीज एवं दवाइयो का भी वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम में जोमरो, लोटाबुरू, मारासुसुम व सिकरबा क्षेत्र से काफी संख्या में ग्रामीण पहुचे. इस मौके पर सीआरपीएफ व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों के हाथों ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को कम्बल, साड़ियां, मच्छरदानी तथा लुंगी, गामछा के अलावा खाद्य सामग्री और अन्य उपयोगी सामान भी बांटे गए. वहीं मेडिकल कैंप में जरूरतमंद ग्रामीणों को दवाइयों का भी वितरण किया गया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम जैसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है. वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है. इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने के साथ क्षेत्र में अमन चैन और कानून व्यवस्था बनाए रखना है. इस कार्यक्रम में कमांडेंट 193 बटालियन केवीकेएस चौधरी, द्वितीय कमांडेंट कुराल मार्गदर्शन मे वी एस रावत, सहायक कमांडेंट के द्वारा आयोजित किया गया. इस दौरान जिला पुलिस बल के उपनिरीक्षक राहुल कुणाल, जामरो के मुखिया गोपी मुंडा, शिक्षक अरविंद कुमार, जॉन पूर्ति के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur