खरसावां Ramzan Ansari झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत गुरूवार को कुचाई में 20 लाभुकों के बीच लगभग पचास सुकर व पांच हजार बॉयलर चूजों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुचाई जिला परिषद सदस्य जींगी हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा ने संयुक्त रूप से वितरण किया.
एक लाभुक को चार मदा सुकर एवं एक नार सुकर दिया गया. मौके पर श्रीमति हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंडी पशुपालकों के लिए पशु असली धन है. सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन योजना चला रही है. झारखंड में किसानों को कृषि और पशुपालन से आत्मनिर्भर बनना इन योजनाओं का उद्देश्य है. वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री मुंड़ा ने कहा कि अब कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना चलाई जा रही है. क्योंकि कृषि और पशुपालन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अगर पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा तो कृषि क्षेत्र में भी विकास होगा. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. जबकि श्री कोड़ा ने कहा कि झारखंड को पशुपालन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. राज्य सरकार का मानना है कि आदिवासी बहुल राज्य के लिए यह योजना का फायदेमंद हो सकती है. ब्रायलर पालन आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है. इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं. लाभुकों से चूजों को कुछ दिन अलग में रखकर अच्छी तरह से देखभाल करने का परामर्श दिया. इस दौरान मुख्य रूप से जिप जींगी हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड लिपिक सुबोध टूडू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा, मुखिया रेखा उरांव, जनसेवक सुभाष हांसदा, दशरथ उरांव आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन