कुचाई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. जिसमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करने, स्वच्छता के प्रति ध्यान देने, कचरे को सही स्थान तक पहुंचाने की शपथ दिलाई गई.
मौके पर कुचाई चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत कुमार मुर्मू ने कहा कि
यह सभी को पता है कि पृथ्वी पर जीवन की परिकल्पना तभी संभव है, जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो. पर्यावरण हमारे आस- पास का वह परिवेश है, जहां मनुष्य समेत जानवर और पेड़- पौधे रहते हैं. मानव समाज हमेशा एक ऐसे वातावरण में रहना पसंद करते हैं, जो सुरक्षित व सरल हो. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि प्रकृति को सुरक्षित रखा जाय.
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में समय- समय पर प्रकृति का विनाशकारी रूप देखने को मिल रहा है. जिसका मुख्य कारण पर्यावरण का दोहन होना है. विनाशकारी रूप हमें भूकंप, बाढ़, सूखा व कई अन्य आपदाओं के रूप में चुकाना पड़ रहा है. हमें यह समझना होगा कि हमारा प्राकृतिक परिवेश के साथ बहुत घनिष्ठ संबंध है. इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है. श्री मुर्मू ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती.
पर्यावरण संरक्षण का उपाय जीवन जीने का सचेतन तरीका है. हम अपने बच्चों को पौधरोपण करना, प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना, वर्षा जल संरक्षण की महत्ता समझाया जाना चाहिए. ताकि उनके सोचने व कार्य करने के तरीके पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल हो. इस दौरान मुख्य रूप से सुशांता पाल, संगीता एक्का, संगीता सांगा, बंदना कुमारी, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे.