कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के अरूवां पंचायत अंतर्गत सेरेंगदा रायपीढ़ी मैदान में मंगलवार को झाड़खंडी युवा फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं एसडीओ सदानंद महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. जीवन बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है. ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और जीवन बचाने में अपना योगदान दें. वही रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, बीपीएम रमेश द्विवेदी, ब्लड बैंक के मेडिकल आफिसर शिव कुमार, दिलीप चांद महतो, सुबोध महतो, दयाल महतो, पिंटू सरदार, दशरथ सरदार, बादल सरदार, सोनाराम सरदार, देवानंद महतो, पंडित महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)