कुचाई: प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में मजदूरी भुगतान ससमय नही होने की शिकायत मिली. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय में सप्ताह में एक दिन बिजली बिल वसूली के लिए शिविर लगाने, मनरेगा योजनाओं के अभिलेख में पंचायत समिति के हस्ताक्षर पर विचार किया गया.

बैठक में अनुपस्थित रहे विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को अगली बैठक में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने, कुचाई के गिलुवा विद्यालय जाने वाले नाले में पुल निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही गिलुवा स्कूल में रसोईया का चयन करने का प्रस्ताव लाया गया. इसके अलावे शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनरेगा आदि विभागों की बारी- बारी से समीक्षा कर कई दिशा- निर्देश दिए गए.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. पंचायतों में विकास की गति के लिए प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें. गांवों को आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपनी भूमिका को समझें और निर्वहन करें. इस बैठक में प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीडीओ सुजाता कुजूर, वीटीएम राजेश कुमार, अंचल निरीक्षक फुलकुमारी सोय, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, पंसस लाल मनी सामड, सोनामनी मुंडा, जयंती मुंडा, चांदमनी मुंडा, इंदु सोय, प्रधान लिपिक सुबोध टुडू, कंनिया अभियता सुमित कवि आदि उपस्थित थे.
