कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत अरूवां पंचायत भवन में सोमवार को मनरेगा योजना से संबंधित आधार बेस पेमेंट सिस्टम एवं एनपीसीआई मैपिंग से संबंधित एक बैठक पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पंचायत में चल रही मनरेगा योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया. वही मनरेगा मजदूरों को एबीपीएस/ एनपीसीआई मैपिंग से संबंधित जानकारी दी गई.

बैठक में पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने कहा कि पंचायत में ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजनाएं संचालित करनी है. ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके. उन्होंने मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही अधूरे पड़े मनरेगा योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही. बीडीओ साधु चरण देवगम ने पंचायत के लोगों से पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बैंकों में हो रही समस्या को देखते हुए अब मनरेगा योजनाओं की राशि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी मजदूरों को भुगतान किया जाएगा. जिसमें हर पंचायत में पोस्ट ऑफिस की ओर से कैंप भी लगाया जाएगा. मौके पर मनरेगा के बीपीओ कुंदन बाजपेई, अनिर्बन महतो, रोजगार सेवक विकास गोप, समाजसेवी महेश मिंज, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, मनरेगा के सभी मेट आदि मौजूद थे.
