खरसावां (Ramzan Ansari)
कुचाई प्रखंड के सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ एक परिचयाात्मक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जनप्रतिनिधि अपने अधिकार और कर्तव्यों को जानें, समझें और उसके अनुरूप कार्य करें पर बल दिया.
मौके पर श्रीमति कुजूर ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. जल जीवन हरियाली, पोखर, आहर, नल- जल एवं अन्य विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया है. पंचायतों को जो अधिकार मिले हैं, उसके बारे में त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को पूरी तरह अवगत होना चाहिए. जनप्रतिनिधि अपने अधिकार और कर्तव्यों को जानें, समझें और उसके अनुरूप कार्य करें. तभी पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ होने से गांवों का विकास होगा. इस बैठक में सबसे पहले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया गया. वही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से कार्यान्वयन एवं संचालन में सहयोग करने की अपील की गई.
इसके अलावे सर्वजन पेशन योजना में छूटे हुए लाभुकों को शत- प्रतिशत लाभान्वित करने, किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार भूषण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश त्रिवेदी, प्रखंड समन्वयक श्यामसुंदर महतो, मनोरंजन माझी सहित पंचायत के सभी पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, उप मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक एवं सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन