कुचाई: झारखंड सरकार द्वारा कोर्ट फीस में बढ़ोतरी की विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी कुचाई द्वारा सोमवार को कुचाई चौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. वहीं हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि दुलाल स्वांसी ने कहा कि लोकतंत्र जनता के लिए और जनता का है. कानून जनता के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है. झारखंड सरकार का यह कोर्ट फीस अधिसूचना साबित करता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के विधायकों को संविधान की जानकारी नहीं है. और आजादी के उद्देश्यों की जानकारी नहीं है.
झारखंड सरकार जनता को अपना प्रजा व सेवक समझकर इस प्रकार की कानून जनता पर थोप रही है. यह सरकार गरीबों की सरकार नहीं बल्कि झूठे वादे एवं जनता के साथ धोखाधड़ी की सरकार है. वहीं सत्येंद्र कुम्हार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा लागू किया गया यह कोर्ट फीस संशोधन अधिनियम 2021 ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किया गया कोर्ट फीस एक्ट 870 पर आधारित है. अंग्रेजों की इस कानून को झारखंड सरकार ने अंगीकृत कर साबित कर दिया है, कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस आज भी अंग्रेजों के शासन के समर्थक है. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा सुरेश चंद्र सोय लखीराम मुंडा कृष्णा सोय बेवी दास नागेश्वर पांडे रतन साहू मनोज सोय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन