कुचाई: झारखंड में आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू पहुंच रहे हैं. जहां वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर कुचाई भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपा प्रखंड कमिटि की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में सर्वसम्मति से हरिचरण सोय को कुचाई एसटी मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक भाजपाई खूंटी पहुचेगें. इसके लिए कुचाई के सभी पंचायतों में एक- एक बस की व्यवस्था की गई है. आगामी 15 नवबंर को सुबह 7 बजे सभी बस खूटी के लिए रवाना होगी. कार्यकताओं के लिए नास्ता बस में दिया जाएगा. जबकि भोजन खूटी में दिया जाएगा. सुबह 9 बजे तक सभी नेता- कार्यकताओं को कार्यक्रम स्थल पहुचना है. इसके लिए पंचायतवार बस प्रभारी मनोनीत किया गया है. कुचाई के रूगुडीह पंचायत के लिए धनश्याम मुंडा, बारूहातु के लिए रामेशवर उर्फ बीरू कुम्हार, गोमेयाडीह के लिए संजू मुंडा, छोटासेगोई के लिए आशू मुंडा व कंचन मुंडा, अरूवां के लिए सोमा कालिंदी, मरांगहातु के लिए विवेकानंद सोय, डुमू गोप लाबुराम सोय, जिलोपोदा से दास सोय, पोंडाकांटा से विमल प्रधान, बंदोलोहर से अश्विनी सिंहदेव को मनोनीत किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से दुलाल स्वासी, सत्येन्द्र कुम्हार, दिनेश चन्द्र मुंडा, कंचन मुंडा, लखीराम मुंडा, केपीसेठ सोय, कोडे सुम्बरूई, मनोज मुदुईया, बेबी दास, कार्तिक स्वासी, गंगा मुंनी मुंडा, अश्वनी कुमार सिंहदेव, जयपाल सिंह मुंडा, मनीषा सामद, हिरामनी उरांव आदि उपस्थित थे.