कुचाई: देश की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर भाजपा द्वारा महाजनसंर्पक अभियान चलया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को कुचाई प्रखंड के मरांगहातु बूथ संख्या-41 में भाजपा मंडल कमेटी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियां घर- घर तक पहुंचाकर 2024 में एक बार फिर भाजपा सरकार के लिए मत एवं समर्थन मांगा.
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के 9 वर्षों का कार्यकाल गरीब- कल्याण और भारत के नवनिर्माण को समर्पित रहा है. आज पूरा विश्व कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. पीएम मोदी ने परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति को स्थापित किया है. आज का भारत अपनी विरासत और संस्कृति को संजोते हुए विकास के नित नए आयामों को छूने वाला है. इस दौरान केन्द्र सरकार के जनकल्याकारी योजनाए जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम कृषि सिंचाई, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई गई. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष विवेकानंद सोय, बूथ अध्यक्ष सोनाराम पातर, बूथ अध्यक्ष रामनाथ समांन्त, पुईतू गोप, देवेंद्र सोय, टीना पात्तर, पुस्ताम गोप आदि उपस्थित थे.