कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बिरगामडीह में एमएमबी राधु क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए. फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिवराज एफसी व कुलुगुटु बदानी एफसी के बीच खेला गया. जिसमें 2- 0 गोल से शिवराज एफसी की टीम विजेता रही.
इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. विजेता रहे शिवराज एफसी की टीम को 15 हजार रुपए एवं उपविजेता रहे कुलुगुटु बदानी एफसी की टीम को 11 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
वही तीसरे स्थान पर रहे विवो एफसी की टीम को 7 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि यहां हर युवा के रग- रग में खेल प्रतिभा छिपी है. पूरे विश्व में खेल के क्षेत्र में आज भारत का डंका बज रहा है. भारत सरकार खेल और खिलाड़ियों के हित में लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरायकेला- खरसावां खेल के क्षेत्र में काफी अव्वल है. यहां फुटबॉलर, एथलीट समेत अन्य खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से नशापान से दूर रहने की अपील की. मौके लखीराम मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, राहुल दास, तुराम सोय समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.