कुचाई: सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र दलभंगा और रूगुडीह में सोमवार की शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान विभिन्न इलाकों में पेड़ गिरे. सबसे तेज आंधी- तूफान दलभंगा और रूगुडीह क्षेत्र में चली. इसी क्रम में कुचाई के रूगुडीह के आम पेड़ के नीचे शादी के लिए पूजा- पाठ कर रहे ग्रामीणों के उपर पेड गिरने चार लोग जख्मी हो गए.
जख्मी ग्रामीणों को स्थानीय लोगों द्वारा आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई पहुंचाया गया. जिसमें से दो व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के रूगुडीह गांव के ग्रामीण सोमवार की शाम चार बजे आम के पेड़ के नीचे एकत्रित होकर शादी को लेकर पूजा- पाठ में लगे थे. इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ आंधी- तूफान शुरू हो गई. तेज आंधी- तूफान से आम का पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर चार ग्रामीण जख्मी हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के प्रयास से कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायलों में कुचाई के रुगुडीह निवासी राम मुंडा (60) का बाया हाथ फैक्चर हो गया. जबकि मदन मुंडा (30) के सर पर गंभीर चोट लगी है. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनो को सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वही मोटाय मुंडा (22) को कनपट्टी और कान में चोट आया है. इसके अलावे लक्ष्मण मुंडा (45) भी जख्मी है. दोनो का इलाज कुचाई सीएचसी मे चल रहा है. वहीं कई ग्रामीण पेड़ की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.