कुचाई: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में बीडीओं ने बारी- बारी से अरूवां, बंदोलोहर, बारूहातु, छोटासेगोई, गोमेयाडीह, मरांगहातु, पोड़ाकाटा, रोलाहातु, रूगुडीह, तिलोपदा पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर कई दिशा- निर्देश दिए.
मौके पर श्रीमती कुजूर ने कहा कि कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवो में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4202 आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई. जिसमें से 4070 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. वही 132 पेडिंग आवासों को आगामी 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. जबकि पंचायतों के विकास के लिए मिले 15 वें वित्त आयोग की राशि का खर्च नही करने वाले पंचायत सचिवों पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही शत- प्रतिशत राशि खर्च करने का निर्देश दिया.
वही बीडीओं ने सभी पंचायत सचिवों को दो दिनो के अंदर छूटे हुए विकास योजनाओं को वितीय वर्ष 2023- 24 के प्लान प्लास में चढाने का निर्देश दिया. इसके अलावा आम बागवानी योजना, मनरेगा जीपीडीपी, धान खरीद, पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुये श्रीमति कुजूर ने कहा कि योजनाओं के गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है. योजना के गुणवत्ता से समझौता नही किया जा सकता है.
इस बैठक में बीडीओ सुजाता कुजूर, प्रखंड प्रचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, प्रधान लिपिक अशोक टुडू, गंधाधर सतपति, अजित महतो, हरेलाल राम, जेई सुमित कवि, रूपा कुमारी, निरज कुमार गुप्ता, देवराज पातर ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर मनोरंजन मांझी सहित पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.