कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड सभागार में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले मेगा लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप को लेकर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मेगा लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.
साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभुकों में परिसंपत्तियों का वितरण करने का निर्देश दिया. इसके आलावा आगामी 27 दिसंबर को कुचाई के रुगुडीह पंचायत के आदिम जनजाति बहुल गांव बिरगामडीह एवं आगामी 31 दिसंबर को अरुवां पंचायत के आदिम जनजाति बहुल गांव जोडासारजम्म में आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार किया गया.
मौके पर श्री देवगम ने कहा कि आदिम जनजातियों के बिकास के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्हे विशेष ग्राम सभा के माध्यम से स्टॉल लगाकर आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों में कम्बल, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, वृद्वा पेंशन योजना, विकलांग पेशन योजना, आधार कार्ड, अबुआ आवास योजना सहित आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा. इसके अलावे सरकार ने आदिम जनजाति परिवार को आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना से जोड़ा गया है. छूटे बिरहोर परिवारों को भी जोड़कर इस योजना का लाभ देने की तैयारी है. इस मेगा लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप और विशेष ग्रामसभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई. इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ सुशील कुमार, बीसीओ विमल लकड़ा, सहायक अभियंता गणेश कुमार महतो, कोडिनेटर पंकज कुमार, बीना बांकिरा, कंनिया अभियता सुमित कवि, बीटीएम राजेश कुमार सहित कृषी, शिक्षा, कल्याण विभाग, बैंक प्रबंधक, विधुत विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.