कुचाई/ Ajay Kumar मंगलवार को कुचाई प्रखंड कार्यालय में बीडीओ साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में बैंक से जुड़े विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया. साथ ही आम लोगों से जुड़े मामलों का निर्धारित समय पर ही निष्पादन करने को कहा गया, ताकि लोगों का काम सही समय पर हो सके.
समीक्षा के दौरान पाया गया कि बैंक शाखाओं के केसीसी के आवेदन लंबित पड़े हुए है. सभी बैंक प्रबंधको को केसीसी के सभी लंबित आवेदनों का 30 सितंबर तक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में समीक्षा कै दौरान पाया गया कि जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला समूहों को क्रेडिट लिंकेज देने का कार्य संतोष जनक नहीं है. जेएसएलपीएस की टीम को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए एक से दस अक्टूबर को सभी कार्य दिवसों में विशेष कैंप लगा कर आवेदन लेने का निर्देश दिया गया. बैंक में खाता धारकों का केवाईसी करने में हो रहे विलंब के कारण खाताधारक, खास कर पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक ऑफ इंडिया के कुचाई, बायांग, गालुडीह व दलभंगा शाखा प्रबंधकों को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने व जागरुक करने के लिये जेएसएलपीएस की टीम को निर्देशित किया गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बैंकों से ऋण ले कर कोई नया कार्य शुरु करने को इच्छुक युवकों से आवेदन लेने को कहा गया. बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वरुण कुमार चौधरी समेत सभी चार बैंक शाखाओं के प्रबंधक आदि उपस्थित थे.