कुचाई: Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बिरसा स्टेडियम में रविवार को स्वयं प्रोजेक्ट के वार्षिक कार्यक्रम बाल मेला एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय,छोटासेगोई की मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, अरुवां पंचायत की मुखिया सरस्वती मिंज ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि कुचाई प्रखंड के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है कमी है, उनकी प्रतिभा से परिचय करवाना. स्वयं प्रोजेक्ट बच्चों के विकास और सशक्तिकरण के लिए जिस प्रकार कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है.
वहीं संस्था के सचिव मानस दास ने कहा कि स्वयं प्रोजेक्ट का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की सुरक्षा, विकास एवं ग्रामीण किशोर- किशोरियों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है. विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने बच्चों के बीच स्कूल ड्रॉप आउट कम करने ओर नशामुक्ति के लिए काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी था. जिसकी अतिथियों ने काफी सराहना की. इससे पूर्व अतिथियों को बच्चियों द्वारा स्वागत नृत्य कर मंचासीन कराया. इसके पश्चात बच्चों ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया. बाल मेला में बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई. बीडीओ साधु चरण देवगम ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर पेंटिंग्स एवं हस्तशिल्प की सराहना की. इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर परियोजना प्रबंधक साधना बीरबंसी, एमएनई कोऑर्डिनेटर श्रीमंत मंडल, कैश मैनेजमेंट कोऑर्डिनेटर विकास कुमार दारोगा, पंचायत के सुपरवाइजर अंबुज महतो, साधु चरण महतो, परमेश्वर केसरी व माधुरी हाईबुरु समेत सभी बाल संसाधन केंद्र के समन्वयक उपस्थित थे.