कुचाई/ Ajay Mahato आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा कुचाई के बिदरी में बाहा जुमुर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 23 गांव के संयुक्त सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल रहा. कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने कहा कि आधुनिकता के दौर में हो समाज नई पीढ़ी सामाजिक एवं सांस्कृति से दूर हो रही है. डीजे साउंड के उपयोग को सामाजिक त्योहार में ना लाए, अपने दामा, दुमंग, रूतु,बनाम, जैसे वाद्य यंत्रों को ही प्रयोग में लाए.
वही स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृति ही समाज की पहचान है. इसे हम सबको मिलकर बचाना है. इस दौरान परंपरागत साज- बाज व ढोल की थाप पर लोक नृत्य की प्रस्तुति कर आदिवासी महिलाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वही विधायक दशरथ गागराई ने भी समाज के लोगों के साथ नृत्य किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, प्रखंड अध्यक्ष रामलाल हेंब्रम, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष सतेन सोय, मुखिया राम सोय, डबुआ सोय, सिद्धेश्वर कुदादा, आशा तियू, लक्ष्मी कालुंडिया आदि शामिल रहे.