कुचाई: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पीएलवी मुकेश कुमार साहु ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है. प्रदूषण व मानव द्वारा तेजी से प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के चलते इसको अत्यधिक हानि हो रही है. जिसका परिणाम हमें जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं के रूप में झेलने पड़ रहे है.
ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को संरक्षित रखने की आवश्यकता है. पर्यावरण के प्रति हर व्यक्ति को गंभीरता से ध्यान देना होगा. कार्यक्रम में पीएलवी सदस्यों ने बाल विवाह, पीडित प्रतिकर स्कीम, नि:शुल्क विधिक सहायता सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारीयां दी. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी मुकेश कुमार साहु, विद्यालय की वार्डन किरण करुणा टोपनो एवं छात्राएं उपस्थित थे.