खरसावां: सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गालूडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी है.
घटना रविवार देर रात की है. कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव एवं बैंक ऑफ इंडिया गालूडीह शाखा के प्रबंधक शशि भूषण कुमार के अनुसार रविवार को गालुडीह स्थित कुंवर सिंह हाईबुरू के घर में संचालित बैंक ऑफ इंडिया शाखा गालूडीह बैंक बंद था. आधी रात चार की संख्या मे अज्ञात नकाबपोश चोरों ने बैंक का शटर तोड़कर बैंक के अंदर घुसा और चोरी करने का प्रयास करने लगे. इसी क्रम में शटर की आवाज सुनकर कुंवर सिंह हाईबुरू सहित अन्य परिवार के लोग जाग गए और आवाज लगाने लगे.
मकान मालिक के जगने की आवाज सुनकर नकाबपोश अज्ञात चोर भाग खड़े हुए. जिसके कारण बैंक चोरी की घटना विफल हो गई. इसकी सूचना देर रात बैंक प्रबंधक को दी गई. सोमवार को सुबह बैंक प्रबंधक द्वारा चोरी की घटना की जानकारी कुचाई थाना को दी गई. बैंक में चोरी की घटना की सूचना पाकर कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव दलबल के साथ बैंक पहुंचे. बैंक की स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात नकाबपोश चोरों को पहचान करने में जुटी है. अज्ञात नकाबपोश चोर इतने शातिर थे कि अपने चेहरे को काले कपड़ों से ढक रखा था. ऊपर से कैप लगा रखा था. चोरों ने आंख के सामने देखने के लिए कपड़ा काट दिया था. बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक के अनुसार चोरों ने बैंक का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन घर के मालिक के जगने से चोरी की घटना नाकाम रही, और चोर भाग खड़े हुए.