कुचाई: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता अर्जुन मुंडा रविवार को कुचाई के मारांगहातु गांव पहुंचे. जहां उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र कुम्हार के पिता सुरेंद्र कुम्हार को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शोकाकुल परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त की.


विज्ञापन
मालूम हो कि विगत दिनों सरायकेला में एक सड़क दुर्घटना में सुरेंद्र कुम्हार घायल हो गये थे. इलाज के दौरान विगत 18 मई को उनका निधन हो गया था. अर्जुन मुंडा ने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया. इस दौरान गांव के लोगों से भी मिल कर हाल- चाल जाना. इस दौरान जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, विजय महतो, सत्येंद्र कुम्हार, दुलाल स्वांसी, मंगल सिंह मुंडा, डुमू गोप, बबलू सोय, लुबुराम सोय आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन