कुचाई: सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र के जोम्बरों गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान के पुलिस उप- महानिरीक्षक अजय लिंडा, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध कुमार आदि उपस्थित हुए.
ग्रामीणों ने पारंपरिक बाजे- गाजे के अतिथियों का स्वागत विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ पहुचाया गया.
साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन करते हुए श्री गागराई ने कहा कि हेंमत सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे. इस दिशा में तमाम कल्याणकारी कदम उठाए जा रहे हैं. जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. हमारी सरकार का यह प्रयास है कि वह समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, उनके विकास में मदद करें और उनकी सेवा करें.
उन्होने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं संचालित कर रही है, ताकि योजना का लाभ लेकर गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके. इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ सही लाभुक तक पहुचें. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारने की अपील की.
सरकार की योजनाएं सभी वर्ग के लोगों के लिए: आयुक्त
कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनोपयोगी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है. यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है. उन्होने कहा कि जिले के बॉर्डर क्षेत्र में शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य बॉर्डर क्षेत्र के जरूरतमंद एवं योग्य लाभुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करना है. उन्होंने सरकार की योजनाएं सभी वर्ग के लोगों के लिए है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभुकों को एक ही स्थान पर सुलभ हो पा रहा है. इसके लिए उन्हें कार्यालय या पदाधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है, बल्कि सरकारी पदाधिकारी ही आमलोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ देने पहुंचे हैं. 60 से अधिक आयुवर्ग के लिए सर्वजन पेंशन योजना है.
पुलिस-जनता के बीच की दूरी को खत्म करने की जरूरत: डीआईजी
कोल्हान के पुलिस उप- महानिरीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच जो दूरी है, उसे खत्म करने की जरूरत अब भी महसूस होती है. जनता में पुलिस की छवि को सुधारने के लिए निष्पक्षता व पारदर्शिता से कार्य करने की जरूरत है. उन्होने ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज की बुराइयों को मिटाने के लिए पुलिस और जनता के बीच संबंध को मजबूत करने पर जोर दिया गया. ताकि समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए पुलिस सफल हो सके. इसके लिए आम जनता से सहयोग की अपील की गई. इस दौरान पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल, धोती, साड़ी तथा युवाओं के बीच फुटबॉल जर्सी, बूट, जूते का वितरण किया गया. बच्चों के बीच काफपी कलम इत्यादि सामानों का भी वितरण किया गया.
सरकार किशोरियों को सशक्त बनाने लाई है योजना: उपायुक्त
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि राज्य सरकार किशोरियों को सशक्त बना जीवन में आगे बढ़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लाई है जिनमें जिले में अब तक लगभग पांच हजार से अधिक आवेदन आए हैं. वहीं चार हजार से अधिक बच्चों को स्वीकृति प्रदान की गई. सभी शिविरों में इस योजना के तहत आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त विद्यालय कॉलेजों में भी विशेष शिविर आयोजित कर योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं. ताकि शत- प्रतिशत किशोरियों को इस योजना का लाभ दिया जा सके. उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें योजना के लाभ प्राप्त नहीं हो सके हैं. वह कृपया पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में आकर विभिन्न विभागों के स्टाल में जाकर योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें, यहां अधिक मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन किए जा रहे हैं.
ये थै मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान के पुलिस उप-महानिरीक्षक अजय लिंडा, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डा0 विजय कुमार, डीआरडीए निदेशक संदीप दोराईबुरू, एसडीओ कृष्ण कुमार, बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, मुखिया करम सिंह मुंड़ा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा आदि जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व पलिस पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.