कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के मरांगहातु गांव में आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड ओबीसी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी तांती की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप पार्टी के एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा की उपस्थिति में की गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा के एनडीए भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को कैसे जीत दर्ज कराई जाएउस पर रणनीति तय की गई है.

इस दौरान आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि देश में 400 सीटों का लक्ष्य एनडीए ने रखा है. राज्य में एनडीए मजबूत है,जनता देश के पीएम मोदी को तीसरी बार और मजबूती से प्रधानमंत्री के रूप में देखने को उत्सुक है. उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. आजसू और भाजपा की विचारधारा एक है. भाजपा और आजसू के बीच अच्छा समन्वय स्थापित हो यह बेहद जरूरी है. वही जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा ने कहा कि आजसू पार्टी इस लोकसभा चुनाव में अपने एनडीए प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित कराने के लिए पूरे दमखम के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि विकसित झारखंड के लक्ष्य को जनता के सहयोग से हम सभी को मिलकर पूरा करना है. इस दौरान कई अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. मौके पर ओबीसी जिला सचिव बसंत महतो, खरसवां प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक दे, मंगल सिंह सोय, भगवान डांगिल, सेवन सोय, बेरगा सोय, बबलू सोय आदि उपस्थित थे.
