कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के आम बगान में आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड प्रभारी दुर्गा चरण महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रखंड समिति का विस्तार किया गया. जिसमें अध्यक्ष के रूप में गुलाब सिंह मुंडा को मनोनीत किया गया, जबकि सचिव करण नाग एवं उपाध्यक्ष के रूप में बाबूलाल दास व श्यामलाल दास को मनोनीत किया गया.
साथ ही केंद्रीय समिति द्वारा दिए गए टास्क को ससमय पूरा करने पर जोर दिया गया. इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए सरायकेला- खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार इतना अधिक बढ़ गया है कि बिना चढ़ावा दिए कोई काम नहीं होता हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. आजसू पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कथनी और करनी में आसमान जमीन का फर्क है. 1932 आधारित स्थानीय नीति के नाम से राजनीति कर रही हैं, और झारखंड से बाहर के लोगों को सरकारी नौकरी दे रही हैं. झारखंड की जनता 2024 का विधान सभा चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे. मौके पर राजेंद्र कुमार तांती, कपिल महतो, सुखराम मुंडा, पिंटू महतो, बाबूलाल दास, सेवलाल सोय, रोहन उरांव, रोशन नाग, सुदर्शन महतो, सूरज महतो, लोदो जामुदा, प्रेम मुंडारी, गणपत तांती, लिबा लोहार, गुलाब सिंह मुंडा, शिव शंकर प्रधान, अनिल डे आदि उपस्थित थे.