कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड अंतर्गत बडासेगोई स्कूल परिसर में आजसू पार्टी की एक बैठक खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संगठन को मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार पढ़े लिखे नौजवानों को ठगने का काम कर रही है. झारखंड के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं,और झारखंड सरकार बाहर के लोगों को नौकरी दे रही है, यही उनका राजनीति है.


वहीं आजसू पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार लूट पाट का सरकार बन कर रह गया. हर सरकारी दफ्तर में बिना चढ़ावा दिए कोई काम भी नहीं होता है. मौके पर खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो,अनिल डे,आलोक प्रधान,कुला मुंडा,कार्तिक मानकी,साईनाथ हजम,रंजीत मानकी,दोराई मुंडा,उर्दू हजम,कांडेराम मुंडा,एतुआ पातर आदि उपस्थित थे.
