खरसावां: आजसू का महाधिवेशन रांची के मोरहाबादी मैदान में आगामी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा. उक्त महाधिवेशन में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उसे सफल बनाने को लेकर बुधवार को कुचाई के पुराना ब्लॉक परिसर में पार्टी की एक बैठक आजसू अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए कुचाई से पचास की संख्या में आजसू के नेता व कार्यकर्ता भाग लेगे. इसकी रूपरेखा तैयार की गई. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. सरकार सत्ता में आने से पहले जितने भी वायदे किए चाहे वह नौजवान बेरोजगारों को नौकरी देने का सवाल हो या, पिछड़ों को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने या पारा टीचर को उचित सम्मान के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली की समस्याओं का समाधान की बात हो, या चाहे भ्रष्टाचार रोकने की बात हो. अब तक सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
उन्होने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ इन्हें लाने का काम किया. इस सरकार ने उनके विश्वास को तोड़ कर आम लोगों को परेशान कर डाला. जनता बेहाल है चारों ओर बालू, कोयला व लोहे की लूट मची हुई है. अफसरशाही हावी है. चारों ओर अराजकता की स्थिति फैली हुई है. ऐसे में यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. इसलिए आजसू पाटी एक मात्र विकल्प है. सरकार तुरंत पहल करें और जनता के हित में कदम उठाने का काम करें नहीं तो जनता सड़क पर उतर कर विरोध करेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से रूप सिंह मुंडा, संजय सोय, गुरूचरण हेम्ब्रम, कंपाड प्रधान, पंकज प्रधान, बेरगा सोय, मतवा होनहागा, विश्वम्बर सोय आदि उपस्थित थे.