कुचाई: प्रखंड के चिरूडीह में आजसू पार्टी की एक बैठक ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव बंसत महतो की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में आजसू एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, आजसू जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से आजसू पोडाकाटा पंचायत कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें कमपडी प्रधान को पंचायत अध्यक्ष, पंकज प्रधान को पंचायत सचिव एवं दोडाई गिलुवा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि चंचला देवी को महिला मोर्चा पोडाकाटा पंचायत कमेटी का अध्यक्ष एवं गीता प्रधान को पंचायत सचिव मनोनीत किया गया. वही जल्द से जल्द पंचायत समिति का विस्तार करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाना होगा. युवाओं और महिलाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा. उन्होने कहा कि आजसू के लिए झारखंडियों का हित सर्वाेपरि है. झारखंड के खुशहाली के लिए, झारखंड के पिछड़े, दलित, आदिवासी समाज को समान अवसर उपलब्ध कराने की लड़ाई हमें लड़नी होगी. आजसू पार्टी झारखंड के सभी आंदोलनों से जुडे़गी. जबकि श्री साह ने कहा कि अपने ही राज्य में झारखंडी अपना परिचय ढूंढ रहे हैं. अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों को भाषाई आंदोलन में झोंक दिया है. सरकार की इस साजिश को हर हाल में नाकाम करना होगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से आजसू एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव बंसत महतो, आलोक दे, समाजसेवी लक्ष्मी तांती, चंचला देवी, गीता प्रधान, कमपडी प्रधान, पंकज प्रधान, दोडाई गिलुवा आदि नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.