कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रूगुडीह में 35 गरीब और जरूरतमदों के बीच आजसू द्वारा धोती- साड़ी का वितरण किया गया. खरसावां विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रभारी संजय जारिका ने कुचाई के रूगुडीह गांव पहुंचकर शिव पूजा समिति के महिला व पुरूष भक्तों और ग्रामीणों के 20 धोती और 15 साड़ी का वितरण किया.
मौके पर श्री जारिका ने कहा कि गरीबो और जरूरतमदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म हैै. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. हमारा समाज एक दूसरे के सहयोग और सेवा पर ही आधारित है. मनुष्य कभी और कहीं बिना सहयोग और सेवा के अपनी पहचान नहीं बना सकता है. अतः मनुष्य को समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाने में कर्तव्य और सेवा भाव अहम भूमिका अदा करता है. उन्होने कहा कि मनुष्य को सबों के प्रति हमेशा संभवत जितना हो सके सेवा की भावना रखनी चाहिए. घर में अपने माता- पिता तथा बड़े बुजुर्गों क प्रति सेवा भाव रखना हमारा परम कर्तव्य होता है. यह हमारे भविष्य को उज्ज्वल तथा सार्थक बनाता है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रभारी संजय जारिका, अनिल डे, चामराई मुंडा, सुखराम मुंड़ा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur