कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड के अरूवां पंचायत में शनिवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वारा” कार्यक्रम आयोजित की गई. शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ अनंत शयनम विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

वहीं विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर- घर तक पहुंचना है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बिना बांकिरा, पंचायत की मुखिया सरस्वती मिंज, महेश मिंज समेत काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
