कुचाई: सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र गोमेयाडीह स्कूल परिसर में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृर्षि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभुकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम का उदघाटन आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप दोराईबुरू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचल अधिकारी रवि कुमार, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न गावों से पहुंचे 558 लाभुकों ने जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया. जिसमें से ऑन द स्पॉट 364 आवेदनों का निष्पादन किया गया.
प्राप्त आवेदनों में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड एवं धोती- साड़ी- लुंगी के लिए-150, सामाजिक सुरक्षा पेशन-23, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्वि योजना-26, पेशन शिकायत-17, कंबल वितरण-46, नया जांब कार्ड-18, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्वि योजना-8, दीदी- बाडी-7, मनरेगा के तहत 33 नये कार्य का आवंटन, कोविड वैक्सीन-6, स्वास्थ जांच-70, केसीसी-1, आवास-106 लाभूकों का आवेदन प्राप्त हुआ. जबकि 45 लाभुकों में दवा का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप दोराईबुरू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचल अधिकारी रवि कुमार, जिला परिषद सदस्य जिग्गी, डॉ सुशल महतो, हेम्ब्रम, मुखिया मंगल सिंह मुंड़ा, मुखिया करम सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, सुबोध टूडू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह मुंडा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, श्यामसुदर महतो, अजीत महतो, सुभाष हांसदा, हरिलाल राम, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur