कुचाई: आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मंगल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सियाडिह टोला पातडाडीह में रुगुडडीह पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आप नेता बिरसा सोय उपस्थित हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए सोय ने कहा कि 39 मौजा के सभी चार पंचायत में विकास कार्य नहीं किया गया है. आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर खड़े हैं, जबकि हर चुनाव में जल- जंगल- जमीन बचाने के नाम पर आम जनता का बहुमूल्य वोट बटोरने का कार्य किया जाता रहा है, लेकिन क्षेत्र के लोगों को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिले इसका प्रयास किसी ने भी नहीं किया. यही वजह है, कि क्षेत्र के बेरोजगारों को अपने क्षेत्र में जब कोई भी काम नहीं मिलने लगता है तो अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे ही समूचे खरसावां विधानसभा क्षेत्र की स्थिति बनी हुई है.
सोय ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की मजबूती खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत एवं बूथ स्तर पर करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसी तरह से अन्य प्रखंड क्षेत्र में भी लगातार बैठक आयोजित किया जा रहा है. आम जनता भी आम आदमी पार्टी के कार्यों को पसंद कर रहे हैं. सोय ने कहा कि झारखंड में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हम बहुत मजबूती के साथ कर रहे हैं इसीलिए पार्टी का कार्य पंचायत एवं बूथ स्तर में तेजी से किया जा रहा है. अगले महीने के अंत तक विधनसभा क्षेत्र के सभी बूथ के गांव में आम आदमी के सदस्य होंगे. इससे आम आदमी पार्टी की जमीनी पकड़ और मज़बूत हो जाएगी. बैठक में
मंगल सिंह मुंडा, सारंगधर हेंब्रम, देवेंद्र मुंडा, बिरसा पाहन, मगन मुंडा, शिवशंकर सिंह मुंडा, दुबराज मुंडा, आगनू मुंडा, सोनाराम मुंडा, बहादुर महतो, सोहन मुंडा, बाघराय मुंडा, गणेश राम मुंडा, जीतू मुंडा, सोमबरा मुंडा, बुंदू मुंडा, रविन्द्र पान, गुरूवा मुंडा, पंचों मुंडा, बुढ़न मुंडा, सुदन सिंह मुंडा, गुरुवा मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, मंझीला मुंडा, समाय मुंडा, सोयना मुंडा आदि उपस्थित थे.