कुचाई/ Ajay Kumar सोमवार को प्रखंड सभागार कुचाई में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी सेविका, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान बीडीओ साधुचरण देवगम ने महिला हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज के युग में बेटे और बेटियों में कोई अंतर नहीं है. जेंडर आधारित भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. बेटियों को शिक्षित और उन्हें कौशल विकास के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों आदि के बारे में भी जानकारी दी. कहा कि किसी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा या छेड़छाड़ इत्यादि घटनाओं के दौरान बेटियों और महिलाएं तत्काल शिकायत करें. मौके पर उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीपीएम रमेश द्विवेदी, मुखिया करम सिंह मुंडा, सरस्वती मिंज, रेखामुनी उरांव, राम सोय, देवचरण हाईबुरू आदि उपस्थित थे.