जमशेदपुर: जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के नीमटांड़ में नकली शराब बनाने की सूचना पाकर आबकारी विभाग की टीम ने आधी रात बाद छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है. हालाकि इस दौरान कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी विभाग के अधिकारी नहीं कर सके हैं.
होली को देखकर बनायी जा रही थी शराब
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि होली को ध्यान में रखकर नीमटांड़ में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था. इस दौरान 500 लीटर स्प्रीट, 240 लीटर रंगीन शराब, 10 हजार ढक्कन, 1000 की संख्या में खाली बोतल और शराब बनाने का अन्य सामान बरामद किया गया.
सीआइडी को भी दे चुके हैं कई मामले
आबकारी विभाग का कहना है कि सूचना मिलने पर छापेमारी की जाती है, लेकिन जब भी कोई बड़ा मामला सामने आता है तब सीआइडी को भी इसकी जानकारी दे दी जाती है. जो शराब बरामद किया गया है उसे होली के समय ही बेचने के लिये तैयार किया जा रहा था. अगर शराब पीना है तो सरकारी दुकान से लेंकर पीयें. गड़बड़ी की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी डीसी और एसएसपी को भी दे सकते हैं.