सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से फरार 12वीं की छात्रा का दूसरे दिन भी बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस छात्रा की बरामदगी को लेकर खोजबीन में जुटी है. इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया, कि छात्रा का पता लग गया है. वह अपने परिजनों के संपर्क में है. जल्द ही पुलिस छात्रा को बरामद कर लेगी. गौरतलब है, कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 12 वीं की छात्रा सोमवार अहले सुबह लगभग पांच बजे से स्कूल से कहीं चली गई. विद्यालय प्रबंधन ने बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. इधर उनके परिजनों से भी पूछताछ जारी है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन