चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma कोल्हान में पड़ रहे प्रचंड गर्मी से शुक्रवार को लोगों को राहत मिली है. जहां गुरुवार रात से ही आसमान में हल्के फुल्के बादल छाए रहे. शुक्रवार की सुबह से आसमान में बादलों के रहने और ठंडी हवाओं के चलने के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. इसके साथ ही बीच- बीच में हल्की- फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. जिस कारण तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने से लोगो को प्रचंड गर्मी से राहत महसूस हुई, जबकि कई दिनों से तीखी धूप निकलने के कारण तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका था तथा लोग गर्मी से परेशान थे और घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया था.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि दो दिन पहले तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा था. वहीं मौसम विभाग की माने तो राजधानी रांची सहित राज्य में शुक्रवार से अगले 4 दिनों तक मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग रांची में बारिश और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में 21 और 22 अप्रैल को बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.