चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह चाईबासा के पिल्लई हॉल में संपन्न हुआ. राज्यपाल रमेश बैस ने दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान कुल 203 डिग्री धारकों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया.
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को राज्यपाल ने शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बधाई दी जीवन में सफलता के लिए मंगलकामना के साथ अशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा सभी पदक विजेता विद्यार्थी विशेष प्रशंसा के पात्र हैं. साथ ही, उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही विद्यार्थियों ने यह सफलता प्राप्त की है. मेरी अपेक्षा है कि भविष्य में विश्वविद्यालय द्वारा समय पर दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को समय पर डिग्री दी जा सकें. नैतिकता तथा अन्य चारित्रिक गुणों को आत्मसात करना भी शिक्षा का अनिवार्य अंग है.
केवल अपने कौशल के बल पर आधुनिक टेक्नॉलॉजी के जरिए अनेक भारतीय युवाओं ने विश्वस्तरीय सफलताएं अर्जित की हैं.