आदित्यपुर: एक तरफ झारखंड में विपक्ष आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, दूसरी तरफ सत्ताधारी दलों के बीच जुबानी घमासान मचा हुआ है. पिछले दिनों चाईबासा में झामुमो की बैठक में सत्ताधारी दल के विधायक ने सिंहभूम संसदीय सीट पर दावेदारी कर राजनीति को हवा दे दिया.
जिसके बाद से ही कांग्रेस और झामुमो नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है. दोनों दलों के नेताओं के बयान से ऐसा लग रहा है कि राज्य में सबकुछ ठीक- ठाक नहीं है.
पहले सांसद गीता कोड़ा, उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झामुमो नेताओं के बयानबाजी पर आपत्ति जताई और इसे गठबंधन धर्म का अपमान बताया. उसके बाद अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह कोल्हान प्रवक्ता सुरेशधारी ने झामुमो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सिंहभूम संसदीय सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में है और यहां से श्रीमती गीता कोड़ा सांसद हैं. झामुमो विधायक को मालूम होना चाहिए कि झारखंड में झामुमो- कांग्रेस और राजद के गठबंधन की सरकार है, और गठबंधन के नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन, श्रीमती सोनिया गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं. इन्हीं के फैसलों से गठबंधन चल रहा है. ऐसे में झामुमो विधायक की बयानबाजी अहंकार को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है. महागठबंधन के निर्णय के अनुसार ही अगला प्रत्याशी भी तय होगा. उन्होंने झामुमो नेताओं को संयम बरतने और हल्के बयानों से बचने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा ऐसे बयानों से गठबंधन कमजोर होगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur