कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा बाजार मेन रोड स्थित श्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल के पुत्र प्रवीण अग्रवाल से रविवार दोपहर 9647528858 नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी गई. यह रंगदारी 2019 में कांड्रा के व्यवसायी शिवजी प्रसाद मर्डर केस के आरोपी और बाल सुधार गृह चाईबासा से फरार अपराधी श्रवण महतो के नाम पर मांगी गई है. दूसरी ओर लगभग एक महीने से फरार श्रवण महतो को कोल्हान पुलिस ढूंढने में अभी तक कामयाव नहीं हो पाई है. जिस वजह से कांड्रा के अन्य व्यवसायिओं में हड़कंप मचा हुआ है.
रंगदारी मांगने वाले ने मांगी गई राशि न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस संबंध में श्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल ने कांड्रा थाने में वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग के साथ रंगदारी को लेकर लिखित मामला दर्ज कराया है. साथ ही इसकी सूचना जिला के आरक्षी अधीक्षक को फोन के माध्यम से दी है. श्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांड्रा पुलिस द्वारा धारा 387आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है.
*क्या कर रही चाईबासा पुलिस ?*
पिछले तीन चार महीने से कोल्हान मुख्यालय पश्चिमी सिंहभूम जिले के अलग- अलग इलाकों में सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों को नक्सली टार्गेट कर लैंड माइंस विस्फोट में उड़ा रहे हैं. जिसपर नकेल कस पाने में पुलिसिया तंत्र पूरी तरह से विफल साबित हुई है. करीब दर्जन भर सुरक्षाबल एवं ग्रामीण या तो लैंड माइंस की चपेट में आकर घायल हुए हैं या मारे गए हैं, या घायल हुए हैं. इधर चाईबासा बाल सुधार गृह से एक महीने से फरार श्रवण महतो को पुलिस ढूंढ पाने में विफल रही, जिसका नतीजा श्रवण महतो खुलेआम रंगदारी की मांग कर रहा है. इससे साफ प्रतीत होता है कि नक्सली तो नक्सली कोल्हान मुख्यालय पुलिस छुटभैये अपराधियों पर नकेल कस पाने में भी विफल साबित हो रही है. वैसे देखना दिलचस्प होगा कि बड़े- बड़े दावे करनेवाले डीआईजी अजय लिंडा और सरायकेला पुलिस इस मामले पर कितनी गंभीरता दिखाते हैं.