आदित्यपुर: कोल्हान मानवाधिकार संगठन को भारत सरकार की नीति आयोग ने निबंधन करते हुए मान्यता प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी संगठन के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी. मुख्य संरक्षक एसके शर्मा, अध्यक्ष जेपी सिंह, उपाध्यक्ष सविता जैन व मनमोहन मिश्रा, सचिव विनीता शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार और इंद्रपाल सिंह भाटिया मौजूद थे. संगठन के अधिकारियों ने बताया, कि झारखंड सरकार पहले ही 2014 में अपने सभी 24 जिलों में कार्य करने की अनुमति दे दी थी. संगठन के लोगों ने बताया, कि नीति आयोग से मान्यता मिलने के बाद अब संगठन डायन प्रथा, आत्महत्या, मानव तस्करी व मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर काम करेगी. इसके लिए संगठन जागरूकता अभियान चलाएगी. अध्यक्ष ने बताया कि उनका संगठन पिछले दिनों सोनारी से अपहृत युवती की जान बचाई, उनके प्रयास से ही युवती खड़गपुर से बेहोशी की अवस्था में मिली थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने संगठन को सम्मानित भी किया था.


