आदित्यपुर : कोल्हान मजदूर युनियन के सचिव जगदीश नारायण चौबे ने उप श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंप तीन कंपनियों के प्रबंधन पर मजदूरों के साथ शोषण करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है. जगदीश ने बताया कि बिहार राफिया इन्डस्ट्रीज लिमिटेड, आरडी रबर रिक्लेम लिमिटेड तथा जेएमटी ऑटो लिमिटेड की एक इकाई एमटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज प्रबंधन द्वारा वेतन तथा अन्य सुविधाओं से वंचित कर मजदूरों को निराशापूर्ण जीवन यापन के लिए मजबूर कर दिया है.
बिहार राफिया इन्डस्ट्रीज लिमिटेड ने विभिन्न बैंकों से कर्ज लेकर पैसे ट्रांसफर कर गैर कानूनी रूप से अन्य व्यवसाय शुरू किया है जिस कारण बैंकों द्वारा ऋण वसूली के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा में और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के माध्यम से बैंकों ने कम्पनी का अधिग्रहण कर लिया है. अब प्रबंधन द्वारा मजदूरों का सारा बकाया वेतन नवम्बर से रोक कर भविष्य निधि, ग्रेच्युटी आदि का भुगतान नहीं किया है. अब चोरी छिपे अवैध रूप से मशीनों को निकाल अन्य प्रतिष्ठानों में भेजा जा रहा है. यह चोरी का मामला बनता है.
आरडी रबर रिक्लेम लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा लगभग 30 मजदूरों का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया. बकाया रकम की मांग करने पर मालिक द्वारा मजदूरों को धमकाया जा रहा है. इसी प्रकार जेएमटी ऑटो लिमिटेड प्रबंधन ने तो मजदूरों की भविष्य निधि, ग्रेच्युटी तथा क्षतिपूर्ति अभी तक का भुगतान नहीं कर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होने इन कम्पनियों के मालिकों के उपर उचित कार्रवाई करते हुए मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग की है.