सरायकेला: दुगनी स्थित पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2024 का समापन हो गया. इसमें तीनों जिलों के पुलिस निरीक्षक से आरक्षी स्तर के दो- दो टीमों ने भाग लिया. इस मीट में पुलिस निरीक्षक से आरक्षी स्तर के पदाधिकारी के लिए अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता के कुल आठ विषयों जैसे फोरेंसिक साइंस, मेडिको लीगल, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, फिंगर प्रिंट, सेंस ऑफ क्राइम फोटोग्राफी, लिफ्टिंग, पैकेजिंग एंड फॉरवर्डिंग ऑफ एग्जीबिट, ऑब्जर्वेशन एवं पुलिस पोट्रेट विषय पर प्रशिक्षण सह परीक्षा ली गयी.
साथ ही कंप्यूटर साक्षरता एवं स्वान दस्ता की गुणवता की परीक्षा ली गयी. इस तीन दिवसीय आयोजन में सरायकेला जिला पहले स्थान पर रही, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला की टीम दूसरे स्थान पर रही. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पश्चिमी सिंहभूम जिला की पुअनि० शशिबाला भेंगरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं पुलिस निरीक्षक शंभु प्रसाद गुप्ता उपविजेता रहे.
विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस ड्यूटी मीट में चुनी गयी टीम राज्य स्तरीय ड्यूटी मीट में भाग लेगी. इस परीक्षा के परिक्षक मंडल के रूप में अंगुलांक विशेषज्ञ, विधि- विज्ञान प्रयोगशाला, रांची एवं प्रशिक्षण संस्थान से विशेषज्ञ टीम आये थे, जिनके द्वारा परीक्षा लिया गया.