जमशेदपुर (Rajan)
जमशेदपुर के परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा को डीआईजी अजय लिंडा की ओर से रिवार्ड दिया गया है. यह रिवार्ड उन्हें बीते दिनों 800 पुड़िया ब्राउन शुगर (120 ग्राम) के साथ पति-पत्नी और एक महिला को गिरफ्तार करने के लिए दिया गया. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर सप्लायर टार्जन बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने उसे कीताडीह के मस्जिद पट्टी खान गली से गिरफ्तार किया है. टार्जन बबलू ही इलाके में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था. पुलिस के अनुसार टार्जन बबलू सीतारामडेरा और सिदगोड़ा जैसे इलाकों में भी ब्रॉउन शुगर सप्लाई किया करता था. हालांकि, वह शाहरुख नामक युवक से ब्राउन शुगर की खरीददारी करता था, जो वर्तमान में खड़गपुर में रह रहा है. पुलिस शाहरुख की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि 24 अगस्त को पुलिस ने कीताडीह में छापेमारी कर 800 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मो. आबिद उसकी पत्नी रूही परवीन और जरीन खातून को गिरफ्तार किया था जिसकी कीमत दो लाख रुपए थी.