चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दालग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने नशीले पदार्थ डोडा के अवैध कारोबार बंद करने की मांग करते हुए कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी को एक पत्र सौंपा है. डीआईजी को सौंपे गए पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने कहा है कि बीते दो दिसंबर को पानला से अपने घर आने के दौरान चावलीबासा में एक मारूति वाहन पर कुछ लोगों द्वारा करीब पांच सात बोरा में संदिग्ध वस्तु लोड किया जा रहा था. जब मैं उन लोगों से बोरा के भरे वस्तु के बारे में पुछा तो वे लोग बताया बोरा में डोडा है और उनलोगों ने मेरे साथ धक्का मुक्की करके मारूति गाड़ी को लेकर फरार हो गया.
उन्होने कोल्हान डीआईजी को सौंपे पत्र में कहा है कि चार दिसंबर को शाम 4:58 बजे दिलिप साहू नामक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से धमकी दिया कि डोडा के अबैध कारोबार के खिलाफ जो आवेदन दे रहे हो बहुत गलत कर रहे हो. सुधर जाओ वरना परिणाम भूगतने के लिए तैयार रहो. उन्होने डीआईजी से उक्त गाड़ी की जांचकर तथा डोडा कारोबारी दिलिप साहु पर कारवाई करने की मांग की है.